Maharashtra के Aurangabadमें 16 प्रवासी मजदूर मालगाड़ी के कटकर मौत के आगोश में समा गए... खबरों के मुताबिक ये मजदूर अपने घरों को लौट रहे थे, लेकिन 7 मई की रात थककर सब पटरियों पर सो गए और गहरी नींद में Goods Train के आने का पता नहीं चला... और शुक्रवार की सुबह रेल की पटरियों पर दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए... और घर लौटने की मुराद अधूरी रह गई... Karmad Police Station के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि प्रवासी मजदूर रेल पटरियों के सहारे सेंट्रल Maharashtra के जालना से भुसावल जा रहे थे, उनकी कोशिश अपने गृह राज्य Madhya Pradesh लौटने की थी... अधिकारियों के मुताबिक थकान के चलते मजदूर पटरियों पर ही सो गए और करमाड से 40 किलोमीटर दूर जालना से आ रही मालगाड़ी उन्हें पटरियों पर कुचल दिया. पुलिस अधिकारी संतोष खेतमाल के मुताबिक सभी मजदूर जालना की स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और पिछली रात को ही पैदल अपने घर के लिए निकल पड़े थे. करमाड पहुंचने के बाद मजदूर थक गए थे और पटरियों पर ही सो गए... घटना में 14 मजदूरों की जान चली गई है. 14 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने बाद में दम तोड़ा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 1 मजदूर घायल हैं, लेकिन तीन मजदूर सुरक्षित बच गए हैं, क्योंकि वे रेल पटरियों से दूर सो रहे थे.
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more! Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ► Download the official Dainik Jagran mobile app:
0 Comments